Sir Ganga Ram Hospital
ReportPlease briefly explain why you feel this question should be reported .
श्रीमान जी,
चिकित्सा अधिकारी महोदय जी इस दुनिया में इंसानियत खत्म हो चुकी है मेरे बेटे का इलाज आपके अस्पताल मे हुआ जिसका बिल ₹200000 के करीब हुआ मैंने वह रकम चुकाई पर उसके बाद मैं इलाज कराने में असमर्थ था मैंने उन्हें लिखित में एप्लीकेशन भी लिखी कि मुझे जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाए पर मुझे शिफ्ट नहीं किया गया कहा गया कि बेड खाली नहीं है सर इतनी इंसानियत तो होनी चाहिए कि इस इंसान ने इस अस्पताल में इलाज कराने के लिए जहां तक हो सके कीमत चुकाई अब मेरे पास पैसे खत्म हो चुके थे तो इन्होंने उसकी तरफ ध्यान देना ही बंद कर दिया और मुझे कह दिया गया कि जब बेड खाली होगा तो आपको इन्फॉर्म कर दिया जाएगा सर अगर इंसानियत होती तो मुझे उसी वक्त बेड दिया जाता सर मैं एक प्राइवेट कंपनी में फील्ड की जॉब करता हूं मेरी मासिक तनख्वाह ₹15500 है
Leave an answer